पुतिन ने PM मोदी को किया फोन, अलास्का में ट्रंप के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी
सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और हाल ही में अलास्का में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ हुई मुलाकात की जानकारी साझा की। PM मोदी ने कहा कि यूक्रेन समस्या का हल शांतिपूर्ण तरीके से हो। भारत हमेशा शांति का पक्षधर है।
बता दे, डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 अगस्त को अलास्का में रूस-यूक्रेन संघर्ष पर युद्ध विराम को लेकर बंद कमरे में तीन घंटे तक की थी। लेकिन दोनों की मुलाकात रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में सीजफायर पर सहमति नहीं बन सकी। दोनों की मुलाकात से वार्ता के रास्ते जरूर खुले है।
मोदी ने अपने सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफार्म "X" पर लिखा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को उनके फ़ोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनकी हालिया मुलाक़ात के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। भारत ने यूक्रेन विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूँ।" बता दें कि ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू होने वाला है।