मोदी-ट्रंप के रिश्ते पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ये क्या कह दिया ?
भारत और अमेरिका के बीच संबंध पिछले कुछ महीनों से टैरिफ को लेकर ठीक नहीं चल रहे थे। कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ हमारे अच्छे संबंध है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद PM मोदी की चीन यात्रा के बाद ट्रंप ने कहा था कि हमने भारत को चीन के हाथों खो दिया है।
इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में कहा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के बारे में उनके सकारात्मक विचारों की सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"
अब पीएम मोदी के बयान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी निश्चित रूप से दोनों देशों की साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट किया कि मोदी सरकार अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को उच्च प्राथमिकता देती है। जयशंकर ने रेखांकित किया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मोदी के निजी संबंध बहुत अच्छे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “हम अमेरिका के साथ जुड़े हुए हैं और जुड़े रहेंगे। इस समय मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन यही मैं कहना चाहूंगा।”