संभल में आजादी से पहले 45% हिन्दू, अब मात्र 15 फीसदी, रिपोर्ट में हुए हैरान कर देने वाले खुलासे
लखनऊ | उत्तर प्रदेश का संभल जिला पिछले साल हुई हिंसा के चलते चर्चा में बना हुआ है। अब मामले में जांच कमेटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करीब 450 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी है। इस रिपोर्ट में हिंदुओं की आबादी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।
रिपोर्ट में बताया गया गया कि संभल नगरपालिका क्षेत्र में 1947 में 45 फीसदी हिंदुओं की आबादी थी, जो अब 2025 में 15 फीसदी रह गई है। यानी 78 सालों में 30 फीसदी हिन्दू जनसंख्या घट गई। जाँच में खुलासा हुआ कि संभल आतंकियों का अड्डा बन गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां 1947, 1948, 1953, 1958, 1962, 1976, 1978, 1980, 1990, 1992, 1995, 2001, 2019 में दंगे हुए। मतलब आजादी के बाद से कुल 15 दंगे संभल में हो चुके हैं। यह रिपोर्ट इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि इन दंगो के चलते हिंदुओं की आबादी में कमी हुई? या दंगो से परेशान होकर हिंदुओं ने पलायन कर लिया?
संभल कमेटी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि 24 नवंबर 2024 की हिंसा पूर्वनियोजित और षड्यंत्र का नतीजा थी। नमाजियों को उकसाने के लिए सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने कहा था कि हम इस देश के मालिक हैं। सांसद ज़िया-उर-रहमान बर्क, विधायक के पुत्र सुहैल इक़बाल और इंतेज़ामिया कमेटी के पदाधिकारी मुख्य भूमिका में लिप्त थे।