‘संचार साथी’ ऐप से लोगों की प्राइवेसी पर सीधा हमला : प्रियंका गांधी
केंद्र सरकार साइबर सेफ्टी ऐप 'संचार साथी' को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करने की हर भारतीय को सलाह दे रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे विपक्ष का नया एजेंडा बताया है।
मंगलवार को संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, विपक्ष कुर्सी के हर तरफ मु्द्दे ढूंढ रहा है। ऐसे में वह देश की जनता को भ्रमित कर रहा है। एक तरफ से तो कहते है कि सरकार फॉड को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही। दूसरी ओर संचार साथी ऐप के जरिए जब सरकार कदम उठा रही है तो विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, एक ओर करो तो मरो, न करो तो मरो। जो लोग सत्य नहीं देखना चाहते हैं, उन्हें सत्य नहीं दिखा सकते हैं।
सिंधिया ने बताया साल 2024 में भारत में 22800 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है। ऐसे में सरकार ने इस फ्रॉड को रोकने के लिए 'संचार साथी' ऐप लेकर आई, जो आम नागरिक के लिए है। इस ऐप का इस्तेमाल जो करना चाहते हैं वो करें, जो नहीं करना चाहते हैं वह डिलीट कर सकते हैं।
जासूसी करना चाहती है सरकार
वहीं विपक्ष ने जासूसी ऐप करार दिया। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “हर व्यक्ति को अपनी प्राइवेसी का अधिकार का अधिकार है। हर व्यक्ति को अपने परिवार और दोस्तों को बिना डर के मैसेज भेजने का, बातचीत करने का अधिकार है। सरकार हर तरह से देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश कर रही है।”