संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष, जानिए कौन है ?
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिहार में अपना प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी सौंप दिया है। सरावगी पार्टी के दिग्गज नेता और पांच बार के विधायक हैं। उन्हें संगठन और सरकार दोनों का सियासी अनुभव है। उन्होंने दिलीप जायसवाल की जगह ली है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि पार्टी पिछड़ा वर्ग को भी मौका देती है।
56 वर्षीय सरावगी पिछड़ा वर्ग (वैश्य समाज) से आने वाले भाजपा के लगातार चौथे प्रदेश अध्यक्ष हैं, जो अपने आप में एक बड़ा राजनीतिक संदेश है। संजय सरावगी की पहचान एक संगठननिष्ठ और जमीन से जुड़े नेता की रही है। उन्होंने जनता के बीच रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है। बता दे, बीजेपी लंबे समय से बिहार की राजनीति में सामाजिक समीकरणों को साधने की रणनीति पर काम करती रही है।
सरावगी के सामने अब पार्टी को मजबूत करना और बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और विभिन्न सामाजिक समूहों को साथ लेकर चलने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वह भी देखेंगे कि जहां पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा उसकी क्या वजह हो सकती है। वहां सरावगी जमीनी स्तर से फिर से कार्यकर्ताओं को काम देंगे।
एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई
संजय सरावगी का जन्म 28 अगस्त 1969 को दरभंगा के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता परमेश्वर सरावगी ने संजय की पढाई में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद संजय ने एमकॉम और एमबीए की पढ़ाई की। वह महात्मा गांधी कॉलेज की शासी निकाय के अध्यक्ष भी रहे हैं।
वहीं बता दे, बीजेपी ने अपना राष्ट्रीय कार्यकारीअध्यक्ष नितिन नबीन को चुना है और अब बिहार में पार्टी संगठन का चेहरा बदल दिया है।