SEBI ने निवेशकों को चेताया, कहा - Digital Gold से दूर रहे - Source: BFSI News
डिजिटल के इस ज़माने में हर कोई निवेश भी ऑनलाइन करने लगे है। लेकिन गोल्ड को लेकर SEBI ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे ऑनलाइन गोल्ड खरीदने वाले लोगों में टेंशन हो गई। SEBI ने कहा शुक्रवार को साफ कहा कि डिजिटल गोल्ड या ई-गोल्ड प्रोडक्ट्स उसके दायरे में नहीं आते हैं।
सेबी चीफ तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kanta Pandey) ने कहा कि डिजिटल गोल्ड को रेगुलेट करने की फिलहाल उनकी कोई योजना नहीं है। यह उत्पाद सेबी के दायरे में आते ही नहीं हैं। बता दे, कई लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से गोल्ड में डिजिटल निवेश करते है। अगर प्लेटफॉर्म डिफॉल्ट करे तो सेबी कोई सिक्योरिटी नहीं दे पाएगी, क्योंकि ये SEBI के दायरे में नहीं आते हैं।
SEBI ने बताये दो विकल्प
पांडे ने कहा कि अभी निवेशक गोल्ड में निवेश दो माध्यमों से कर सकते हैं। इसमें गोल्ड ETF (जो म्यूचुअल फंड्स द्वारा) या ट्रेडेबल गोल्ड सिक्योरिटीज के जरिए। इन सभी में निवेश केवल SEBI-registered इंटरमीडियरीज के जरिए किया जा सकता है। मतबल सेबी ने साफ़ कर दिया कि डिजिटल गोल्ड से दूर रहें और सिर्फ रेग्यूलेटेड गोल्ड इंस्ट्रूमेंट्स में ही निवेश करें।
जानकारी में बता दे, साल 2021 में डिजिटल गोल्ड का मार्केट 5,000 करोड़ का था, जो अब बढ़कर 13,800 करोड़ रुपए का हो चुका है।