You will be redirected to an external website

भविष्यवाणी! अगले एक साल में 94,000 के स्तर को छुएगा सेंसेक्स

Indian Share market

भविष्यवाणी! अगले एक साल में 94,000 के स्तर को छुएगा सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार में काफी लंबे समय से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स ने मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे वाले एक साल में भारतीय शेयर बाजार एक नया रिकॉर्ड बनाएगा।

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म HSBC ने हाल ही में भारतीय शेयर बाजार की रेटिंग में सुधार किया है। इसने भारत की रेटिंग को पहले की "न्यूट्रल" से बढ़ाकर "ओवरवेट" कर दिया है। इसका मतलब है कि अब HSBC भारतीय शेयर बाजार को अच्‍छा मान रहा है। HSBC ने अगले 12 महीनों के लिए सेंसेक्स का टारगेट 94,000 तय किया है। इसका मतलब है कि मंगलवार के बंद से इसमें 13.2% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पिछले एक साल से विदेशी फंड्स ने काफी हद तक बिकवाली की है, जिससे भारतीय शेयर बाजार दबाव में नजर आया है। 

एचएसबीसी ने कहा कि भारत अन्य एशियाई बाजारों, खासकर कोरिया और ताइवान की तुलना में काफी स्थिर रहा है। इसका कारण मजबूत आर्थिक बुनियाद और सरकार का सहयोग है। फर्म का कहना है कि ये स्थिरता कई चीजों की वजह से है। जिसमें शेयरों का सही वैल्‍यूवेशन, लाइट फॉरेन फंड पोजिशनिंग, सरकार का सुधारों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च आदि शामिल है। एचएसबीसी को विश्वास है कि ये सभी कारण मिलकर भारत के शेयर बाज़ार को लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेंगे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

PM Narendra Modi Read Next

PM Modi ने भागलपुर की 2 लाख महि...