You will be redirected to an external website

पायलटों की कमी के चलते IndiGo की 150 से ज्यादा उड़ानें आज भी रद्द, यात्री परेशान

IndiGo Airlines

पायलटों की कमी के चलते IndiGo की 150 से ज्यादा उड़ानें आज भी रद्द, यात्री परेशान

देशभर में इंडिगो की उड़ानें रद्द हो रही है। गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी रहा, जिसके चलते यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली समेत देश भर के अलग-अलग एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को रद्द करने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, आज करीब 150 उड़ानें रद्द हो गईं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई उड़ानों में 12-12 घंटे तक की देरी हुई है। ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इंडिगो प्रतिदिन 22000 से ज्यादा विमानों को ऑपरेट करता है। हालांकि, पिछले तीन दिनों से लगातार उड़ाने रद्द हो रही है। 

बुधवार को एक आधिकारिक बयान में इंडिगो ने कहा "हम मानते हैं कि पिछले दो दिनों से पूरे नेटवर्क में इंडिगो का संचालन काफी बाधित रहा है और हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए तहे दिल से क्षमा चाहते हैं। तकनीकी दिक्कतों, सर्दी के मौसम से जुड़े शेड्यूल मं बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ी भीड़ और फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स के कारण हमारे ऑपरेशन पर इतना बुरा असर पड़ा कि हमें कई उड़ानों रद करना पड़ रहा है।"

एयरलाइन ने कहा कि इस व्यवधान को नियंत्रित करने और स्थिरता बहाल करने के लिए, उन्होंने अपने शेड्यूल में कैलिब्रेटेड इंट्रीगेशन शुरू कर दिए है। ये उपाय अगले 48 घंटों तक लागू रहेंगे, जिससे उन्हें परिचालन को सामान्य करने और धीरे-धीरे पूरे नेटवर्क में समय की पाबंदी वापस लाने में मदद मिलेगी हमारी टीमें ग्राहकों की असुविधा को कम करने और संचालन को जल्द से जल्द स्थिर करने के लिए 24 घंटे काम कर रही हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...