SMS Hospital Fire: आग लगने से 8 लोगों की मौत, पुलिसकर्मियों ने जान की बाजी लगाकर बचाई कई जिंदगी
राजस्थान के सबसे बड़े जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल (SMS Hospital) के ट्रॉमा सेंटर में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से 8 लोगों की मौत हो गई। आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग इतनी ज्यादा लगी की मरीज बेड छोड़ कर भागने लगे। लेकिन SMS थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई। यह हादसा रात 11 बजे हुआ जब मरीजों का इलाज चल रहा था।
पुलिस ने जानकारी में बताया कि कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को आग के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और बेसुध हो गए। वार्ड की खिड़कियां तोड़ी ताकि धुआं बाहर निकाल सके। इमरजेंसी में पुलिसकर्मियों का भी मरीजों के साथ उपचार चल रहा है। वहीं पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब अस्पताल में आग लगी, उस वक्त डॉक्टर और कंपाउंडर वहां से भाग गए।
वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि हमारे ट्रॉमा सेंटर में दूसरी मंजिल पर दो आईसीयू हैं: एक ट्रॉमा आईसीयू और एक सेमी-आईसीयू। हमारे वहां 24 मरीज थे, 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 सेमी-आईसीयू में।
उन्होंने आगे बताया कि ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग तेजी से फैल गई, जिससे जहरीली गैसें निकलीं। ज्यादातर गंभीर मरीज बेहोशी की हालत में थे। हमारी ट्रॉमा सेंटर टीम, हमारे नर्सिंग ऑफिसर और वार्ड बॉय ने तुरंत उन्हें ट्रॉलियों पर लादकर बचाया और जितने मरीजों को हम आईसीयू से बाहर निकाल पाए, उन्हें दूसरी जगह ले गए। उनमें से छह मरीज बहुत गंभीर थे।