You will be redirected to an external website

शाहरुख खान ने 26/11 मुंबई हमले, पहलगाम और दिल्ली ब्लास्ट के शहीदों और पीड़ितों को दी भावपूर्व श्रद्धांजलि

Shah Rukh Khan

शाहरुख खान ने 26/11 मुंबई हमले, पहलगाम और दिल्ली ब्लास्ट के शहीदों और पीड़ितों को दी भावपूर्व श्रद्धांजलि

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 इवेंट में हिस्सा लिया। इस उन्होंने 26/11 मुंबई हमले, पहलगाम और दिल्ली ब्लास्ट में शहीद हुए देश के जवानों और पीड़ितों को भावपूर्व श्रद्धांजलि दी। शाहरुख इस स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे काफी प्यार मिल रहा है। 

शाहरुख खान ने इवेंट में अपनी स्पीच की शुरुआत "दिल्ली ब्लास्ट, पहलगाम अटैक, 26/11 में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सादर नमन" से की। 

जवानों के लिए चार लाइनें 

उन्होंने आगे कहा, "आज देश के बहादुर सिपाही और जवानों के लिए मुझे चार लाइनें कहनी हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं. ध्यान से सुनिए प्लीज, किंग ने कहा कि जब कोई पूछे तुमसे कि क्या करते हो? तो सीना ठोककर कहना, मैं देश की रक्षा करता हूं. पूछे अगर कोई कि कितना कमा-लेते हो? हल्के से मुस्कुराकर कहना कि 140 करोड़ लोगों की दुआएं कमा लेता हूं"

बहादुर मा-बाप को किया सलाम

अपनी स्पीच में किंग खान ने आगे कहा, "और अगर कोई मुड़कर पूछे तुमसे कि कभी डर नहीं लगता, तो आंख से आंख मिलाकर कहना, जो हम पर हमला करते हैं, उनको लगता है। आज इस मौके पर मैं पूरे देश की तरफ से शहीदों के परिवारों को भी सलाम करता हूं। उन मां-बाप को सलाम करना चाहता हूं, जिनकी कोक ने बहादुर बेटों को जन्म दिया। कोई हमारे अमन को हमसे छीन नहीं पाया है, क्योंकि जबतक हमारे देश के वीर जवान हमारे साथ हैं, तब तक इस देश से अमन और शांति को दूर करना मुश्किल है. शांति से खूबसूरत कुछ नहीं।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Rashid Alvi Read Next

कांग्रेस नेता राशिद अल्...