You will be redirected to an external website

35 साल पुराने मामले में यासीन मलिक के 8 ठिकानों पर छापेमारी

Yasin Malik

35 साल पुराने मामले में यासीन मलिक के 8 ठिकानों पर छापेमारी

जेल में बंद JKLF प्रमुख यासीन मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने उनके आवास समेत आठ ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई साल 1990 में कश्मीरी पंडित महिला सरला भट्ट के अपहरण और हत्या मामले से जुड़ी है। 

बता दें कि अनंतनाग की 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित महिला नर्स की अप्रैल 1990 में कश्मीर में उग्रवाद के चरम के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वह श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) में कार्यरत थीं। जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़े आतंकवादियों ने संस्थान के हब्बा खातून छात्रावास से  उनका अपहरण कर लिया था।

कई दिनों तक कश्मीरी पंडित महिला नर्स के साथ सामूहिक बलात्कार और गंभीर यातनाएं दी गईं थीं। 19 अप्रैल 1990 को श्रीनगर के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी में गोलियों से छलनी उनका शव मिला था। आरोप लगाए गए कि यह हत्या उस बड़े षड्यंत्र का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य कश्मीरी पंडित समुदाय को घाटी से बाहर भगाना था। इसके बाद जाँच में सामने आया कि JKLF के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल उन लोगों में शामिल थे। बता दे, यह मामला पहले में निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इस केस को बाद में एसआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Citroen C3X Read Next

इस ब्रांड ने लॉन्च की देश...