सोनम वांगचुक को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा, पत्नी ने सरकार पर लगाए छवि खराब करने के आरोप
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर लेह में हुई हिंसा के तीन दिन बाद प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत की गई है। सोनम पर हिंसा भड़काने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं। खास बात ये है कि वांगचुक को गिरफ्तारी के बाद राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है।
जोधपुर सेंट्रल जेल में क्यों भजे गए सोनम
सूत्रों के अनुसार इसके पीछे की वजह सामने आ रही है। जोधपुर सेंट्रल जेल हाई सिक्योरिटी जेल है, जहां सुरक्षा व्यवस्था अत्याधुनिक है। वांगचुक को लद्दाख से दूर रखने का उद्देश्य क्षेत्र में आगे किसी संभावित अशांति या विरोध प्रदर्शन को रोकना है।
अपराधी जैसा व्यवहार कर रही है सरकार
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की उनकी पत्नी गीतांजलि अंग्मो ने कड़ी निंदा की। अंग्मो ने प्रशासन पर बिना किसी वजह उनके पति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। अंग्मो ने कहा कि सरकार मेरे पति की छवि खराब करना चाहती है। यह लोकतंत्र का सबसे खराब रूप है...बिना किसी वजह के उन्हें बस एक अपराधी की तरह गिरफ्तार कर ले जाया गया है।