सलमान-आमिर संग फिल्म कर चुकी एक्ट्रेस पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान संग फिल्मों में काम कर चुकी एक अभिनेत्री पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि मार्टिन मेनाचेरी की शिकायत पर एर्नाकुलम सीजेएम कोर्ट के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता मेनन कानूनी पचड़े में आ गई। उनके खिलाफ अश्लील फिल्मों और विज्ञापनों में एक्टिंग करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। अश्लीलता निषेध अधिनियम और आईटी अधिनियम के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता मार्टिन मेनाचेरी ने कोर्ट में याचिका दायर कर ये दावा किया कि श्वेता ने पैसा कमाने के लिए फिल्मों और विज्ञापनों में आपत्तिजनक सीन किए, जिनका प्रसार बाद में सोशल मीडिया और एडल्ट वेबसाइट्स के जरिए से किया जा रहा है। इसके अलावा एक कंडोम के विज्ञापन और 'रथिनिर्वेदम', 'पलेरीमानिक्यम' और 'कलिमन्नू' जैसी फिल्मों को अश्लील दृश्यों के रूप में उनकी मौजूदगी को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं।
आपको जानकारी में बता दे, श्वेता ने साल 1997 में आई अजय देवगन, काजोल, आमिर खान और जूही चावला कि फिल्म 'इश्क' में 'हमको तुमसे प्यार है' गाने में डांसर थीं। इसके बाद वह सलमान खान की 'बंधन' में भी नजर आई थीं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया एशिया पेसेफिक 1994 का ताज जीता था। वह मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी है।