श्रीनगर: दरगाह हजरतबल में लगे मार्बल पर अशोक स्तंभ को भीड़ ने तोड़ा
श्रीनगर की हजरतबल दरगाह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरगाह के जीर्णोद्धार के बाद मार्बल की पट्टिका लगाई गई और उसपर भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ बना हुआ है। अशोक चिह्न देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और चिह्न को पत्थरो से तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद दरगाह परिसर में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
आपको बता दें कि ईद-ए-मिलाद के मौके पर शुक्रवार को श्रीनगर की हजरतबल में एकत्र हो रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच अचानक से बवाल जब पैदा हो गया तब उन्होंने जीर्णोद्धार पट्टी पर भारत का अशोक स्तंभ बना हुआ देखा। लोगों का कहना है कि इस्लाम में किसी भी धार्मिक स्थल पर जीव-जंतुओं की आकृति नहीं होनी चाहिए। यह इस्लामी एकेश्वरवाद के खिलाफ है।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दरगाह परिसर में एक प्रेस वार्ता में डॉ. अंद्राबी ने कहा कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले किसी आतंकवादी से कम नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि ऐसे लोगों पर तुरंत करवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा जब मैंने प्रतीक चिन्ह को नष्ट होते देखा तो ऐसा लगा जैसे मुझ पर बादल फट पड़ा हो।
Mosques and shrines are centers of Allah’s worship and the purity of Tawheed. Placing the Ashoka Emblem at Hazratbal Dargah goes against this sanctity. pic.twitter.com/YtjY5KBKkw
— Saqib Hameed (@saqib_hameed313) September 5, 2025