SSC Exam Canceled: दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एग्जाम प्रणाली से देश का कोई भी छात्र खुश नहीं है। अब हाल ही में SSC की अव्यवस्थाओं पिटारा देश के सामने खुला है। SSC की परीक्षाओं के रद्द किए जाने या देर से शुरू होने को लेकर दिल्ली में पुलिस ने शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया है।
आज देशभर से दिल्ली में आए शिक्षक और छात्र SSC की अव्यवस्थाओं के खिलाफ शांतिपूर्वक एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन गिरफ्तार कर लिया। जब जबरन गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से पूछा गया तो शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दिया। अब सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस द्वारा शिक्षकों पर किये गए लाठीचार्ज की पूरा देश एकजुट होकर कड़ी निंदा कर रहा है।
पुलिस सभी अध्यापकों को एक पुलिस बस में पकड़कर ले गई। बता दे इस प्रदर्शन में टीचर अभिनय शर्मा, नीतू सिंह, राकेश यादव भी शामिल है। उन्हें भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
क्या है मामला?
देशभर में SSC अव्यवस्थाओं के दौरान परीक्षाएं या तो रद्द कर रही है या फिर कई घंटे देरी से शुरू कर रही है। परीक्षा केंद्र पर छात्र देश के कोने-कोने से आये और अब उन्हें यहां आकर पता चला की एग्जाम रद्द हो गया। छात्रों का नाराज हो जायज है, लेकिन कर्मचारी चयन आयोग अपनी नाकामी छुपाता नजर आ रही है। वहीं विपक्षी दलों ने छात्रों का साथ देते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है।