You will be redirected to an external website

CM योगी की अर्थी निकालो... यह कहने वाला अधिकारी हुआ सस्पेंड

CM Yogi Adityanath

CM योगी की अर्थी निकालो... यह कहने वाला अधिकारी हुआ सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले में एक अधिकारी का बेतुका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाज हो गया। अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने जिला अस्पताल की बदहाली से तंग आकर विरोध करने उतरे लोगों को मुख्यमंत्री योगी की अर्थी निकालने की सलाह दी थी।

बता दे, बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को राज्यपाल के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है। एसीएस अमित कुमार घोष ने इस संदर्भ में पत्र जारी किया है। वही जयसिंहपुर कोतवाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है। मामला सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र स्थित 100 शैया अस्पताल का है। डॉ. भास्कर इसी बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस थे। 

डॉ. भास्कर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के प्रदर्शन के बीच उनसे कहते हैं कि अर्थी निकालनी है तो मुख्यमंत्री योगी की निकालिये, हमारी नहीं। इसी बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। भाजपा मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव की तहरीर पर जयसिंहपुर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। 

वहीं डॉ. भास्कर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो एसडीएम जयसिंहपुर के निर्देश पर ज्ञापन लेने गया था। मुझे नहीं पता कि साजिश के तहत वो लोग पीछे से वीडियो बना रहे हैं। मैने किसी इंटेंशन में ऐसा नहीं बोला था। और मै सरकार क़ा विरोध क्यों करूंगा।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Election Commission Read Next

चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान - द...