गुजरात: सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, 4 घंटे में पाया काबू
गुजरात के सूरत शहर के परवत पाटिया इलाके में स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने से करोड़ो का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दमकल की करीब 20-22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस आग लगने की वजह की जांच करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, सूरत के पर्वत पाटिया क्षेत्र में स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में आज सुबह करीब 7 बजे एक मल्टी फ्लोर बिल्डिंग में आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और देखते ही देखते आठवीं मंजिल तक पहुंचकर। करोबारियों और स्थानीय लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। पुलिस और दमकल टीम को सुचना मिलते ही तुरंत घटना स्थल आग बजाने में जुटी। दमकल की करीब 20-22 गाड़ियों ने लगभग 150 फायर ब्रिगेड जवानों की मदद से करीब 4 घंटे में आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है बिल्डिंग से आग के धुआं और तेज लपटें निकल रही है। बताया जा रहा है कि मार्केट के भीतर पॉलिस्टर कपड़े का भारी स्टॉक होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लेकिन अभी यह पता नहीं चला कि आग कैसे लगी।