हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव, हाथों में ईंट लेकर पहुंचे समर्थक
तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने आखिरकार बाबरी मस्जिद की आधारशिला रख दी है। उन्होने भारी गहमागहमी के बीच शनिवार दोपहर को मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखीं। किसी तरह का दंगा ना फैले इसके पहले से पुलिस, आरएएफ और केंद्रीय बलों की बड़ी टुकड़ियां तैनात कर दी गई थी।
बता दे, इस कार्यक्रम में देश-विदेश से इस्लामी धर्मगुरु भी शामिल हुए। जहां इस्लामी धर्मगुरु ने फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी। वहीं हजारों की संख्या में समर्थक हाथों में ईंट लेकर पहुंचे। ऐसे में प्रशासन ने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रहे इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से आ रही खबरों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है, जहाँ ममता बनर्जी राजनीतिक लाभ के लिए मुस्लिम भावनाओं का ध्रुवीकरण करने के लिए ‘निलंबित’ टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर का इस्तेमाल कर रही हैं।
वहीं TMC ने पलटवार करते हुए कहा कि कबीर BJP और RSS की मदद से जिले में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि निलंबित विधायक BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और लोगों में भड़काऊ संदेश फैलाना चाहते हैं।