यौन शोषण का आरोपी चैतन्यानंद के निराले नाटक.... कहा - पासवर्ड भूल गया
भगवा वस्त्र की आड़ में घिनौना काम करने वाला बाबा चैतन्यानंद को आख़िरकार पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। इस पाखंडी बाबा पर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग और छात्राओं के साथ यौन शोषण करने जैसी कई धाराओं में मामला दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया है। 27 सितंबर को पुलिस ने रात आगरा के एक होटल से आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया।
आपको जानकारी में बता दे, चैतन्यानंद जिस संस्थान का प्रमुख था, वहीं की छात्राओं ने उसके खिलाफ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। जब पुलिस बाबा से पूछताछ कर रही थी तब वह कभी पासवर्ड भूलने का बहाना, तो कभी घबराहट का नाटक करने लगता। यहां तक कि बाबा ने खुद को शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस बताया।
पुलिस कि जांच के दौरान खुलासा ये हुआ है कि आरोपी बाबा ने छात्राओं के बाथरूम में कैमरा लगा रखा था, जिसका सीधे कनेक्शन बाबा के मोबाइल से था। बाबा हर लड़की पर कैमरो की मदद से पैनी नजर रखता था। लेकिन जब बाबा पुलिस की हिरासत में आया तो 17 छात्राओं ने इस बाबा को यौन शोषण का गुनहगार बताया है।
2 महीने तक होटल बदलता रहा बाबा
शुरूआती दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी बाबा करीब 2 महीने तक होटल बदल-बदलकर छिपने की कोशिश कर रहा था। वह मथुरा, वृंदावन और आगरा की कई होटलो में रुका। बाबा ने होटल रजिस्टर में अपना नाम स्वामी पार्थसारथी दर्ज कराया।