भारत दे सकता है तालिबान को मान्यता! अफगान विदेश मंत्री आमिर खान दिल्ली पहुंचे
तालिबान के सत्ता में आने के बाद पहली बार अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। उनकी यह यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है। खबरें है कि भारत तालिबान को वैध सरकार के तौर पर मान्यता दे सकता है।
बता दे, विदेश मंत्री आमिर को पिछले महीने ही नई दिल्ली आना था, लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध (Travel Ban) की वजह से उनका यह दौरा रद्द कर दिया गया था। क्योंकि मुत्ताकी के खिलाफ यूनाइटेड नेशंस सिक्टोरिटी काउंसिल ने अभी भी प्रतिबंध लगा रखा है, उनका नाम अभी भी यूएनएससी की प्रतिबंध सूचि में शामिल है। लेकिन UNSC की समिति ने 30 सितंबर को मुत्ताकी को अस्थायी छूट देते हुए 9 से 16 अक्टूबर तक भारत आने की अनुमति दी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में उन्हें पूरा प्रोटोकॉल दिया जाएगा।
पाकिस्तान को झटका
आमिर खान इस दौरे पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। मुत्ताकी आठ दिनों तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वो कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वहीं आमिर खान का भारत दौरा पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वो कभी नहीं चाहता था कि भारत और तालिबान के बीच रिश्ते अच्छे हों।