Tata Capital IPO ने किया निराश, 1% गेन के साथ 330 रुपए पर हुई लिस्टिंग
टाटा कैपिटल (Tata Capital) का आईपीओ आख़िरकार सोमवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया। लेकिन IPO से जैसी निवेशकों को उम्मीद थी उसपर यह खरा नहीं उतर पाया। यह BSE पर 1.23% के प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर लिस्ट हुआ। जबकि NSE पर भी इसी कीमत पर लिस्ट हुआ। शेयर का प्राइस 326 रुपये था, मतलब निवेशकों को प्रति शेयर मात्र 4 रुपये का प्रॉफिट हुआ।
कैसा रहा था IPO
इस आईपीओ का इश्यू साइज 15,512 करोड़ रुपये था, जिसमें 6,846.00 करोड़ रुपये के 21 करोड़ नए शेयरों के अलावा 26.58 करोड़ शेयरों वाला 8,665.87 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल ओएफएस या भी शामिल था। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 310-326 रुपये के बीच था। इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के आईपीओ को केवल 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी का आईपीओ 6 से 8 अक्टूबर तक के लिए खुला था।
टाटा कैपिटल का काम
टाटा कैपिटल एक NBFC है जो कंज्यूमर लोन, कॉमर्शियल फाइनेंस, वेल्थ मैनेजमेंट, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, प्राइवेट इक्विटी और क्लीनटेक फाइनेंस जैसी सर्विसेज ऑफर करती है। भारत में इसके डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में 1,516 ब्रांचेज हैं, जो देश के 27 राज्यों और यूनियन टेरिटरीज के 1109 लोकेशंस पर हैं।
अब क्या करें निवेशक?
कमजोर लिस्टिंग के बाद भी एक्सपर्ट भी आईपीओ की लिस्टिंग देखकर हैरान रह गए। वैसे एक्सपर्ट ने अभी इसे होल्ड करने की सलाह दे रहे है। विश्लेषकों का मानना है कि अपर प्राइस बैंड पर, टाटा कैपिटल का मूल्यांकन उसके FY25 बुक वैल्यू का 4.1 गुना और उसकी कमाई का 33 गुना है। यह सेक्टर के औसत से थोड़ा कम है।