टाटा मोटर्स की JLR पर हुआ साइबर हमला, मिनटों में डूब गए 21 हजार करोड़!
भारतीय ऑटो मोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स को आज भारी नुकसान हुआ। खबर आई है कि टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) को एक साइबर हमला हुआ। इसके चलते जेएलआर की वेस्ट मिडलैंड्स और मर्सीसाइड फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन रुक गया है। इस वजह से कंपनी को 2 बिलियन पाउंड यानी करीब 2,38,61,66,00,000 रुपये का नुकसान हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह नुकसान पिछले वित्तीय वर्ष में JLR के पूरे टैक्स के बाद मुनाफे से भी ज्यादा हो सकता है।
आज इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखने को मिला। टाटा मोटर्स के शेयरों भारी गिरवाट देखने को मिली और निवेशकों में चिंता बढ़ गई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ 655.30 रुपये पर आ गया।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि JLR ने इस तरह के किसी भी घटना के लिए कोई बीमा नहीं करा रखा था। इस वजह से कंपनी पर वित्तीय दबाव और बढ़ गया। उत्पादन को पहले 24 सितंबर तक रोका गया था, फिर इसे 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया। इससे कंपनी के काम के साथ शेयरो भी बुरा प्रभावित हुआ है।
खबरे है कि जेएलआर इंश्योरेंस लेने की प्रक्रिया में थी, लेकिन उससे पहले ही ये अटैक हो गया। इंडस्ट्री जर्नल द इंश्योरर ने ये खुलासा किया। अप्रैल में मार्क्स एंड स्पेंसर पर भी ऐसा ही अटैक हुआ था, लेकिन उनके पास इंश्योरेंस था, जिससे नुकसान कम हुआ। लेकिन जेएलआर को अब पूरा घाटा खुद उठाना पड़ रहा है।