TCS में 12,000 कर्मचारियों की गई नौकरी, दूसरी IT कंपनियां भी कर सकती है
देश की जानी मानी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी कर आईटी सेक्टर में परेशानी बढ़ा दी है। खबरें है कि दूसरी आईटी कंपनियां भी छंटनी कर सकती है। रियल एस्टेट मार्केट, खासकर बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे IT शहरों में इसके असर की चिंताए सताने लगी है।
TCS के CEO और MD के. कृतिवासन ने कर्मचारियों की छटनी पर कहा, यह फैसला लेना काफी कठिन था। करीब 12,200 कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा, खासकर मिड और सीनियर लेवल पर काम कर रहे। कृतिवासन ने यह भी साफ किया कि यह छंटनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की वजह से नहीं, बल्कि स्किल्स में बेमेल और कर्मचारियों को नए प्रोजेक्ट्स में तैनात न कर पाने की वजह से हो रही है।
Forrester के रिसर्च डायरेक्टर अशुतोष शर्मा ने कहा कि अगर TCS जैसा स्टेबल ब्रांड ऐसा कर सकता है, तो बाकी कंपनियों के लिए यह रास्ता आसान हो जाएगा। वहीं HCLTech ने भी आने वाले महीनों में ग्लोबल स्ट्रक्चर में हो रहे बदलाव को देखते हुए कुछ क्षेत्रों में कर्मचारियों की छटनी के संकेत दिए है।