महाराष्ट्र के मंत्री ने खरीदी भारत की पहली Tesla EV कार, जानिए कीमत
महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाइक ने देश की पहली टेस्ला (Tesla) कार खरीद ली है। उन्होंने सफेद रंग कि Tesla का Model Y लिया है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर शेयर की है। बता दे, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने जुलाई महीने में मुंबई में पहला शोरूम खोला था।
पोते के लिए खरीदी
कार की डिलीवरी लेते समय मंत्री ने कहा कि मैंने नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टेस्ला की डिलीवरी ली है। मैं इस कार को अपने पोते को उपहार में देने जा रहा हूं ताकि वह बचपन से ही स्थायी परिवहन के महत्व को समझ सके।
परिवहन मंत्री ने आगे कहा, "आने वाले 10 साल में महाराष्ट्र में पूर्ण रूप से EV आनी चाहिए। यह सरकार का सपना है, हमें इसे पूरा करेंगे। परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने यह कार खरीदी है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा EV खरीदें। टेस्ला ही नहीं, बल्कि कोई भी ईवी खरीदें और पर्यावरण बचाएं।"
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पर्यावरण की काफी हानि हो रही है। मैं अपने आपको खुशनसीब समझता हूं कि टेस्ला कंपनी की पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को दी है।"
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने पहले ही सार्वजनिक परिवहन के लिए लगभग 5,000 ई-बसें खरीद ली हैं। आज की तारीख में 480 ईवी पब्लिक ट्रासंपोर्ट चल रही हैं। राज्य की जनता इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
कीमत
Tesla Model Y को दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और लांग रेंज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये और लांग रेंज वेरिएंट की कीमत 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।