मोंथा का असर उत्तर भारत में दिखा, हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड
चक्रवाती तूफान 'मोन्था' का असर उत्तर भारत में भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली, बिहार, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है। बता दे, आंध्र प्रदेश और ओडिशा समेत पूर्वी तटों पर आए मोंथा तूफान तापमान में गिरावट की वजह हैं। इस तूफान के चलते अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है।
मौसम विभाग ने उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी तेलंगाना के आसपास के क्षेत्रों पर बना गहरा दबाव गंभीर चक्रवाती तूफान "मोंथा" का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और बिहार में 30 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 31 अक्टूबर को भी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में बल्कि बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान राज्य सरकारों ने प्रसाशन को अलर्ट रहने को कहा है।
वहीं भारत मौसम विभाग की ताज़ा फोरकास्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार (30 अक्टूबर) को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतर इलाकों में बारिश की तीव्रता कम होगी लेकिन कुछ जगहों पर इन दोनों राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।