You will be redirected to an external website

Thomson ने भारत में 19999 रुपये में लॉन्च किया 50-इंच का जबरदस्त टीवी

Thomson QLED TV

Thomson ने भारत में 19999 रुपये में लॉन्च किया 50-इंच का जबरदस्त टीवी

आज के इस स्मार्ट जमाने में हर कोई अपने घर में बड़े टीवी लगाना पसंद करते है। लेकिन 50-इंच और 55-इंच टीवी की कीमत लोगों कि जेब पर भारी पड़ जाती है। ऐसे में Thomson ने भारत में किफायती कीमत पर QLED Smart TV लॉन्च किए हैं। इन टीवी की कीमत हर किसी को अपने घर लाने पर मजबूर कर देगी। 

कीमत 19999 रुपये से शुरू

कंपनी ने 50-इंच मॉडल को 19999 रुपये और 55-इंच मॉडल को 25999 रुपये की कीमत पर पेश किया है। ये टीवी JioTele OS पर चलते हैं और 23 सितंबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days Sale में एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेंगे। 

बता दे, ये Thomson के JioTele OS पोर्टफोलियो के विस्तार का हिस्सा है। Jio द्वारा डेवलप किया गया ये ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से Thomson के टीवी मॉडलों में इंटीग्रेट किया गया है। ऐसे में इसकी काफी डिमांड बढ़ गई है। 

स्पेसिफिकेशन 

50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है, जो 450 nits की ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। इसमें आपको बेजल लेस डिजाइन मिलेगा। दोनों ही टीवी मॉडल्स 48W के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 8GB का सपोर्ट मिलता है। दोनों Smart TV में Amlogic प्रोसेसर दिया गया है। यही नहीं इनमें Hellojio वॉयस असिस्टेंट मिलता है, जो 10 भारतीय भाषाओं में काम करता है।

इनके अलावा काफी ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म एप्प पहले से मौजूद रहेंगे और आप 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स को एक्सेस कर सकते हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Rahul Gandhi Read Next

कांग्रेस जहां मजबूत वहा...