Bilaspur Train Accident: एक ही ट्रैक पर चढ़ी तीन ट्रेनें, बड़ा हादसा टला
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया। यहां एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आ गई, जिससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल पैदा हो गया। दरअसल, कोटमी सोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें एक साथ नजर आने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार एक यात्री ट्रेन के आगे और पीछे दो मालगाड़ियाँ थीं। यह देखकर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और ट्रेन से उतरकर भागने लगे। इस घटका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे है।
बता दे, यह घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में हुई है। कोटमीसोनार और जयरामनगर छोटे स्टेशन हैं, लेकिन यहां से कई ट्रेनें गुजरती हैं। मालगाड़ियां कोयला और सामान लेकर चलती हैं, अगर यात्री ट्रेन टकराती तो बड़ा हादसा होता। इससे पहले मंगलवार की शाम 4 बजे इसी बिलासपुर के पास एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।