तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर को 1.80 करोड़ रुपए की लागत की भेट
श्री संस्थान गोकर्ण परतागली जीवोत्तम मठ के मठाधीश श्रीमद् विद्याधीश तीर्थ स्वामीजी ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी को 15 स्वर्ण पदक और दो चांदी की प्लेटें दान कीं। दान की दिए गए स्वर्ण पदक और चांदी प्लेटें की कीमत 1.80 करोड़ रुपये आंकी गई।
स्वामीजी ने तिरुमाला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम् में मंदिर के पेशकार रामकृष्ण को ये भेंटें प्रदान कीं। इस दौरान मंदिर के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने यह दान भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि धर्मगुरू स्वामी ने तिरुमाला मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में मंदिर के पेशकार रामकृष्ण को ये भेंट दान के रूप में दीं।