बाबरी मस्जिद बनाने वाले MLA को TMC ने सस्पेंड किया...
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान करने वाले टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। टीएमसी ने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर बीजेपी की मदद से मामले को सांप्रदायिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ही मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है उनके इस फैसले से ममता बनर्जी काफी नाराज थीं। अब हुमायूं का पार्टी के साथ कोई संबंध नहीं है।
मंगलवार को टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि वो छह दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले में ‘बाबरी मस्जिद’ मस्जिद की नींव रखेंगे। इसके बाद सियासी पारा चढ़ गया और भाजपा ने ममता को घेरना शुरू कर दिया। हुमायूं कबीर ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें रोका गया, तो राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर मुस्लिमों का कब्ज़ा होगा।
कोलकाता के मेयर और TMC नेता फिरहाद हकीम ने बताया कि हुमायूं कबीर को उनके बयानों के लिए पहले चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद वो अपने जिद पर अड़े रहें और फिर उनके खिलाफ पार्टी को जाना पड़ा।