You will be redirected to an external website

Gold Rate: बाजारों में हलचल तेज,जानिए कितना सस्ता हुआ है सोना और चांदी 

Gold Rate: There is a lot of activity in the markets, know how much gold and silver have become cheaper

Gold Rate: बाजारों में हलचल तेज,जानिए कितना सस्ता हुआ है सोना और चांदी 

 

देशभर में सोने-चांदी के बाजारों में हलचल तेज है. इसी बीच राजधानी भोपाल के सराफा में आज सोने के भाव में 540 रुपए की गिरावट दिखी है तो वहीं चांदी 700 रुपए नीचे गिरने के के साथ सस्ता हुआ है. 


देशभर में आज पिछले कई दिनों से ऊपर चढ़ रहे सोने का भाव सस्ता हुआ है. जिसके बाद सोना 550 रुपए महंगा हुआ है. देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:

– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 99,400 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 99,950 रुपए प्रति 10 ग्राम

– भारत में चांदी का भाव
आज: 115,240 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 115,950 रुपए/किलो

अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

दुःखद घटना: सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत (source: x) Read Next

दुःखद घटना: सरकारी स्कूल ...