You will be redirected to an external website

जहरीले कफ सिरप पर लगा बैन, केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

cough syrup

जहरीले कफ सिरप पर लगा बैन, केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में डेक्सट्रोमेथार्फन वाली कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत ने पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। दिल्ली और मध्य प्रदेश में सिरप को पूरी तरह से बैन कर दिया है। वहीं केंद्र सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी पर अमल करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पर रोक लगा दी है।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में Coldrif Syrup पीने से हुई 10 बच्चों की मौत के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यदि गंभीर बीमार बच्चों का इलाज बेहतर अस्पतालों में तत्काल नहीं कराया गया तो मौतों की संख्या और बढ़ सकती है। इसके डिस्ट्रीब्यूशन पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है। 

वहीं राजस्थान में राजस्थान में तीन बच्चों की मौत और लगभग 35 बच्चे कफ सिरप पीने से बीमार हुए हैं। राजस्थान के मंत्री स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि कई बार बड़ों के लिए बनी दवाइयां बच्चों को दे दी जाती हैं, जिससे नुकसान होता है। उन्होंने कहा, “इस मामले में भी ऐसा ही प्रतीत हुआ है। अब हम नई व्यवस्था लागू कर रहे हैं जिसमें हर दवा पर यह स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि वह गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए उपयुक्त है या नहीं।”

राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में खांसी की दवा डेक्सट्रोमेथोर्फन पर रोक लगा दी गई है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया। अब दवाओं की आपूर्ति सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी (सीपीए) करेगी जिससे गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिल सकें। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Bombay High court Read Next

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दो जज...