आसनसोल में ट्रैफिक अवेयरनेस कैंप,
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार ट्रैफिक सेफ्टी वीक के तहत जगह-जगह ट्रैफिक अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के अनुसार, मंगलवार को आसनसोल के रविंद्र भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों को सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक संकेत, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि, "हमारे कमिश्नरेट क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों को लेकर निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज स्कूल के बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के आदेशानुसार अभी आगे भी जारी रहेगा।"
कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, स्कूल शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे। सभी ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारियों को बड़े ध्यान से सुना और सीखने की इच्छा भी दिखाई।