अरुणाचल: ट्रक खाई में गिरने से 21 की मौत, एक मजदूर 2 दिनों तक पैदल चलकर आर्मी कैंप पहुंचा
अरुणाचल प्रदेश के अनजॉ जिले में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रक खाई 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया और 21 की मौत हो गई। यह हादसा 8 दिसंबर को हुआ लेकिन जानकारी दो दिन बाद एक जीवित बचे व्यक्ति ने दो दिन तक पैदल चलकर आर्मी कैंप को दी।
जानकारी के अनुसार, प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल की टीमें पहुंची। टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में 10 से ज्यादा घंटे का समय लगा। इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर समेत 21 की मौत हो गई। बचाव दल को 18 शव मिल चुके हैं।
दो दिन चला घायल व्यक्ति
इस हादसे में एक बचा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया था और खाई से बड़ी मुश्किल से बाहर निकला। घायल व्यक्ति दो दिन तक पैदल चलकर 10 दिसंबर की रात चिपरा GREF कैंप तक पहुंचा। इसके बाद गुरुवार सुबह आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे वाली जगह चगलगाम से करीब 12 किलोमीटर दूर पहाड़ी वाले इलाके में हुआ। यहां आम लोगों की आवाजाही कम है, जिसके चलते हादसे की किसी को जानकारी नहीं मिली।
प्रशासन अधिकारियों ने बताया कि यह इलाके में इंडो-चीन बॉर्डर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूरों को रोजाना बेहद खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है। यहां कई बार खराब मौसम, भूस्खलन और संकरी सड़कें होने की वजह से हादसे हो जाते है।