1 अगस्त से UPI लेनदेन में होगा बड़ा बदलाव, जानिए नए नियम
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। UPI के नियमों में अहम बदलाव हुए है, जो 1 अगस्त से देशभर में लागू होंगे। NPCI का नए नियम भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुरक्षा के साथ-साथ स्पीड में सुधार लाने के लिए बदलाव किये गए है।
गूगल पे (Google Pay), पेटीएम (Paytm) और फोन पे (PhonePe) यूजर्स के लिए यह खबर बेहद काम की है। तो चलिए जानते है नए लागू होने वाले नियमों के बारे में -
UPI के नए नियम
- अब UPI यूजर्स अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट को एक दिन में 25 बार से ज्यादा चेक नहीं कर पाएंगे।
- जबकि UPI यूजर्स दिन में सिर्फ 50 बार तक ही अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे।
- किसी ट्रांजेक्शन का स्टेटस अब दिन में 3 बार ही चेक कर पाएंगे। कम से कम 90 सेकंड पूरे हो चुके हों।
लोड कम होगा
NPCI के नए नियमों से सिस्टम पर अनावश्यक लोड कम होगा और भीड़भाड़ वाले इलाके में UPI ट्रांजैक्शन बिना रुकावट करने में आसानी होगी।
UPI पेमेंट लिमिट में नहीं कोई बदलाव
नए नियमों का असर, UPI पेमेंट लिमिट पर नहीं पड़ेगा। आमतौर पर यूजर्स प्रति ट्रांजेक्शन 1 लाख रुपये तक और हेल्थ सर्विस या एजुकेशन जैसी कुछ कैटेगरी के लिए 5 लाख रुपये तक कर सकते हैं।
Auto payment पर भी होगी टाइम की लिमिट
AutoPay फीचर में भी बदलाव हुए है। पहले AutoPay ट्रांजैक्शन पूरे दिन कभी भी हो सकते थे, लेकिन अब NPCI ने इनके लिए फिक्स टाइम स्लॉट तय कर दिए हैं। यह बदलाव सब्सक्रिप्शन, EMI, यूटिलिटी बिल्स या ऑटोमैटिक पेमेंट्स पर लागू होंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी AutoPay सेवाओं के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक का समय पीक आवर्स में शामिल किया गया है।