IPO में नहीं मिला Urban Company का स्टॉक, तो अब भी मौका...
पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में एक कंपनी की शानदार लिस्टिंग हुई। कंपनी के स्टॉक ने 60 फीसदी का एक झटके में मुनाफा दिया। जी हाँ, Urban Company का शेयर बुधवार को BSE पर ₹161 और NSE पर ₹162.25 पर लिस्ट हुआ। बंपर शुरुआत के बाद यह शेयर 179 रुपए तक पहुंचा।
Urban कंपनी का आईपीओ प्राइस 103 रुपये प्रति शेयर था। लिस्टिंग होने के बाद शेयर 179 रुपए पर पहुंच गया, जो करीब 68 फीसदी का मुनाफा था। यानी हर शेयर पर आज निवेशकों को 76 रुपये का जबरदस्त प्रॉफिट दिया। लेकिन जिन निवेशकों को कंपनी का आईपीओ नहीं मिला वह क्या अब इस शेयर में निवेश कर सकते है। ज्यादातर लोगो के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है।
क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?
moneycontrol को दिए इंटरव्यू में स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट की शिवानी न्याति ने निवेशकों को कुछ मुनाफा बुक करने की सलाह दी है। जबकि बाकी शेयरों को होल्ड करने की सलाह दी है। मेहता इक्विटी की प्रशांत तापसे ने भी जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उन्हें लॉन्ग टर्म तक शेयर होल्ड करने की सलाह दी है तो दूसरी तरफ जो नए निवेशक इस शेयर को खरीदना चाहते है उन्हें कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी है।