CM योगी ने सभी जिलों को दिए निर्देश, कहा- अवैध घुसपैठियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई करें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में रह रहे अवैध घुसपैठ के खिलाफ तुरंत सख्त और त्वरित कार्रवाई के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता को प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
CM योगी ने साफ कहा कि राज्य में अवैध घुसपैठियों को रखने के लिए अस्थाई डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं, जहां उन्हें पहचान प्रक्रिया पूरी होने तक रखा जाएगा। अगर पहचान प्रक्रिया पूरी होते ही घुसपैठियों को उनके देश वापस भेज दिया जाए। उन्होंने यह कदम में राज्य की सुरक्षा के लिहाज से उठाया है।
मुख्यमंत्री योगी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों (DM) को यह भी निर्देश दिए है कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को किसी तरह की राहत न दिए। उनकी पहचान प्रक्रिया पूरी कर उन्हें अपने देश वापस भेजा जाये।
12 राज्यों में SIR जारी
आपको जानकारी में बता दे, इलेक्शन कमिशन ने 12 राज्यों में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (SIR) शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म वितरित कर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी अब राज्य को छोड़कर जा रहे है।