You will be redirected to an external website

उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने से फिर तबाही, 10 लोग लापता

chamoli cloudburst

उत्तराखंड: चमोली में बादल फटने से फिर तबाही, 10 लोग लापता

इस साल प्राकृतिक आपदा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जमकर कहर बरपा रही है। हाल ही में देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही देखने मिली थी वहीं अब चमोली में बादल फटने की खबर ने उत्तराखंड को बड़ा झटका दिया है। यहां देर रात बादल फटने से दुकानें, घर, खेत और खलिहान पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। 

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं। मौके पर पहुंचकर टीम ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जहां उनके रहने और खाने का बंदोबस्त किया गया। जबकि मलबे में दबे और लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
 
शुरुआती जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश की वजह से मलबा आने से करीब 5 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस भीषण आपदा में 10 लोग लापता होने की खबर हैं, जबकि 2 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। वहीं मवेशियों के नुकसान की भी बात सामने आई है। 

देहरादून में मिले 8 शव

देहरादून के सहस्रधारा में बीते 16 सितम्बर (मंगलवार) को बादल फटने से तबाही मच गई थी। जिसके बाद देहरादून में अलग-अलग स्थानों से आठ शव बरामद किये। मृतकों की संख्या कुल 21 हो गई, वहीं 17 लोग अभी भी लापता है। जानकारी में बता दे, 10 से 17 सितंबर के बीच दून में औसत वर्षा 215 मिमी दर्ज की गई, जबकि सामान्यत: इस अवधि में सिर्फ 53 मिमी बारिश होती है। यानी इस बार 305 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Thomson QLED TV Read Next

Thomson ने भारत में 19999 रुपये म...