उत्तरकाशी में बादल फटने से भयानक तबाही, 50-60 लोग लापता
उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भयानक तबाही का मंजर सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बादल फटने से अचानक नदी किनारे बड़ा सैलाब आया। इससे नदी किनारे बने मकान माचिस की तीलियों की तरह बह गए। वीडियो में महिलाएं जलसैलाब देख चीखने और चिल्लाने लगती है। लोगों से भागने की अपील भी करती है।
यह इतना भयानक सैलाब था कि ही सेकंड में दर्जनों होटल और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। खबरे है कि 50 से 60 लोग लापता है। एसडीआरएफ, सेना और अन्य टीमों को घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दे दिया गया है। टीमें लापता लोगों को खोज रही है।
आपको बता दे, उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। गंगा, यमुना सहित सभी नदी-नाले उफान पर आ गए, जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ को बचाव कार्य में लगाया गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि ये पूरा हिमालयी क्षेत्र खतरे की चपेट में है। ऐसी लगातार प्राकृतिक आपदाएं संकट का कारण है।