प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता |
Uttarkashi Cloudburst: CM धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, PM मोदी ने की सांसदों से मुलाकात
Uttarkashi Cloudburst: CM धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, PM मोदी ने की सांसदों से मुलाकात
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई प्राकृतिक आपदा के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र की स्थिति का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस तबाही में प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। धामी ने लोगों को हर संभव मदद करने को कहा।
मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर तैनात एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत सामग्री और सहायता समयबद्ध तरीके से सभी प्रभावितों तक पहुंचे। ऐसे में लोगों को हेलीकाप्टर की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। जहां उन्हें मेडिकल टीटमेंट और रहने-खाना का प्रबंध किया जा रहा है। वहीं धामी ने लोगों के उपचार के लिए एक डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जो समय पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीटमेंट कर सके।
आपदा में 6 की मौत
धराली में अबतक 160 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 से ज्यादा लोग अभी लापता है। सेना प्रभावित जगह से मलबा हटाने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर से भारी मशीनरी पहुँचाई है।
मोदी ने सांसदों से लिया स्तिथि का जायजा
उत्तरकाशी में आई इस प्राकृतिक आपदा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के सांसदों से मुलाकात की और स्तिथि का जायजा लिया। उन्होंने उत्तरकाशी के लोगों तक हर संभव मदद के लिए कहा। सांसद अनिल बलूनी ने मुलाकात की तस्वीर भी एक्स पर शेयर किया है।