You will be redirected to an external website

Vastu tips: रंक से राजा बना देते है ये पौधे, पूरी तरह से बदल देगी जिदंगी

Vastu tips: These plants turn a pauper into a king, will change your life completely

Vastu tips: रंक से राजा बना देते है ये पौधे, पूरी तरह से बदल देगी जिदंगी

वास्तु में कई ऐसे पौधे है जिन्हे बेहद ही शुभ माना जाता है और जिन्हे गिफ्ट में दिया गया या फिर गिफ्ट में मिलना बेहद लकी है ऐसे में वास्तु के अनुसार गिफ्ट के रुप में कुछ ऐसे पौधे दिए जाते है जो घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते है ये पौधे आपके लिए गुडलक साबित होते है ।

किसी के स्पेशल डे को अगर आप और भी खास बनाना चाहते है तो गिफ्ट के तौर पर मनी प्लांट का ऑप्शन बेस्ट है यह खूबसूरत दिखने के साथ ही बेहद ही लकी पौधा होता है और इस प्लांट को घर में ऱखने से धन और समृद्धि आती है।

किसी को तोहफे के तौर पर पीस लिली मिले तो समझ ले उसके घर में फैली अशांति अब दूर होने वाली है इस पौधे को भाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है और पीस लिली हवा को शुदध करता है और घऱ में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

सेवंती का पौध भगवान गणेश और लक्ष्मी को सबसे प्रिय है  इस पौधे को किसी को गिफ्ट करते है तो घर में बरकत होती है पीले रंग के इस पौधे से घर में अलग ही खूबसूरत नजर आती है।

बैम्बू ट्री गिफ्ट में पाना सबसे लकी होता है यह पौधा घर में धन, समृधि और सौभाग्य और शांति को लाता है इसके अलावा यह पौधा हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है यह एक इंडोर प्लांट है जिसे आप कही भी रख सकते है।

 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...