देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने CP राधाकृष्णन, जगदीप धनखड़ पत्नी के साथ आए नजर
नई दिल्ली | देश को सीपी राधाकृष्णन के रूप में 15वें उपराष्ट्रपति मिल चुके हैं। राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस खास मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार सार्वजानिक रूप से नजर आये। वह अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के काफी गणमान्य नेता उपराष्ट्रपति शपथ समारोह का हिस्सा बने। मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने जीत हासिल कर ली थी। आज यानी शुक्रवार, 12 सितंबर को वह राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनियता का शपथ ली।
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है। लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेता उनके समारोह में शामिल नहीं हुए। अब इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे है।
बता दे, राहुल गाँधी ने धनखड़ के 'लापता' होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह कहां ‘छिपे’ हुए हैं। उन्होंने जिस दिन उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, केसी वेणुगोपाल उनके पास आए और कहा कि उपराष्ट्रपति ने पद से इस्तीफा दे दिया।