CP राधाकृष्णन ने भरा नामांकन, चुनाव से पहले PM मोदी ने विपक्ष को दिखाई एकजुटता
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी समेत अन्य शीर्ष एनडीए के नेताओं की मौजूदगी में नामांकन भरा।
पीएम मोदी ने राधाकृष्णन और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे, जो उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। नामांकन पत्रों के चार सेटों में पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) नेता राजीव रंजन सिंह मुख्य प्रस्तावक हैं। इनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे।
राधाकृष्णन के नामांकन के दौरान एनडीए ने विपक्ष को अपनी अपनी एकजुटता दिखाई। लोजपा (रामबिलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, जदयू से ललन सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और अपना दल की लीडर अनुप्रिया पटेल समेत एनडीए के अन्य दलों के शीर्ष मंत्री मौजूद रहे। बता दे, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों का संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।