उपराष्ट्रपति चुनाव : विपक्ष ने CP राधाकृष्णन के सामने उतारा SC के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को
नई दिल्ली | विपक्षी INDIA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी के नाम पर मुहर लगा दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके नाम का ऐलान किया है। अब वह सत्ता पक्ष के उम्मीदवार और भाजपा नेता सीपी राधाकृष्णन को सीधी चुनौती देंगे। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखें को मिलेगी।
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव अगले महीने 9 सितंबर को होने जा रहा है और नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त यानी कल बुधवार तक है। एनडीए ने अपना उम्मीदवार दो दिन पहले घोषित कर दिया था। वहीं आज विपक्षी INDIA गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन ने सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की।
सुदर्शन रेड्डी कौन हैं?
बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ। वह सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त पद पर अपनी सेवाएं दे रह चुके हैं। शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में लॉ की डिग्री ली। 8 अगस्त 1988 को रेड्डी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर नियुक्त हुए और बाद में केंद्र सरकार के लिए एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल की ज़िम्मेदारी निभाई।