You will be redirected to an external website

Waaree Energies के खिलाफ अमेरिका में लगा टैक्स चोरी का आरोप, 6% टूटा शेयर

Waaree Energies

Waaree Energies के खिलाफ अमेरिका में लगा टैक्स चोरी का आरोप, 6% टूटा शेयर

एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) पर अमेरिका में टैक्स चोरी का आरोप लगा है। शेयर बाजार में यह खबर आने के बाद कंपनी का स्टॉक 6 फीसदी तक गिर गया। इस समय NSE यह शेयर 6 फीसदी गिरकर 3257.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अमेरिका ने कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी कस्टम अधिकारियों का कहना है कि वारी एनर्जीज चीन में बने सेल और पैनल पर 'मेड इन इंडिया' का लेबल लगाकर अमेरिकी टैरिफ से बचने की कोशिश की है।

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने भारत की सबसे बड़ी सौर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज के खिलाफ चीनी सौर सेल पर एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग शुल्कों की चोरी के संदेह में औपचारिक जांच शुरू की है। उन्होंने “उचित संदेह” का हवाला देते हुए कहा है कि कंपनी ने दंडात्मक शुल्कों से बचने के लिए आयातों को गलत तरीके से वर्गीकृत किया है।

इस मामले पर कंपनी का बयान भी सामने आया है। कंपनी ने कहा कि वह जांच जारी रहने तक कंपनी से कैश जमा करवाने जैसे अमेरिकी रेवेन्यू की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है। बता दें कि पिछले दो सालों में भारत से अमेरिका के सोलर पैनलों के इंपोर्ट में भारी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में अमेरिका भारतीय कंपनियों पर तिखी नजर गड़ाए हुए है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...