राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री हम लोग बनाने का काम करेंगे : EX CM तेजश्वी यादव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा महागठबंधन के साथ कर रहे है। रविवार को हुई यह यात्रा 16 दिनों की होगी जो 1 सितंबर को पटना में भव्य समारोह के आयोजन के साथ संपन्न होगी। इस यात्रा बिहार के अलग-अलग जिलों से होकर निकलेगी। यात्रा के दौरान राहुल और तेजस्वी की जोड़ी जनता को संबोधित भी कर रही है।
मंगलवार को यात्रा के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री हम लोग बनाने का काम करेंगे। हम उनको इस पद तक पहुंचा रहेंगे। अब सोशल मीडिया पर तेजस्वी का बयान चर्चा में आ गया।
सोमवार को राहुल गांधी ने औरंगाबाद में सूर्य मंदिर में पूजा के बाद कहा वे किसी से नहीं डरते। वोट चोरी की एक-एक सच्चाई जनता के सामने लाकर रखेंगे। यात्रा में शामिल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग की आलोचना की।
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार (17 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सभी विपक्षी दलों के आरोपों को निराधार और झूठे बताया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, अगर उनके पास अपने दावे का सबूत है, तो उन्हें 7 दिन के भीतर शपथपत्र (हलफनामा) देना होगा, अन्यथा उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी होगी।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सपा ने 18 हजार हलफनामे सौंपे लेकिन आयोग ने कोई कदम उठाना जरुरी नहीं समझा।