Delhi-NCR में भारी बारिश से सड़के लबालब, पूर्व सीएम ने सरकार को घेरा
उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश से हर तरफ जलभराव हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, राजस्थान, बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया था। अलर्ट के बाद दिल्ली और राजस्थान में मूसलाधार बारिश हो रही है। दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई और कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो गया।
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को देर रात कई हिस्सों में बारिश हुई। इसके मंगलवार सुबह जमकर बादल बरसे। दिल्ली में भारी बारिश और तेज़ हवाओं के चलते इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया समेत प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी की जारी है, जिसमें यात्रियों को मंगलवार सुबह उड़ान संचालन में संभावित व्यवधान की चेतावनी दी गई है।
पूर्व सीएम ने सरकार को घेरा
दिल्ली की पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बारिश में जलभराव को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट "x" पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, प्रगति मैदान के सामने वाली सड़क का हाल देखिए ... 10 मिनट की बरसात और दिल्ली में पानी ही पानी। ये है 4-इंजन की सरकार का कमाल। पूछा कि कहां हैं दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा और क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।
दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कों पर भी पानी ही पानी
— Atishi (@AtishiAAP) July 29, 2025
10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल
ये है BJP की 4-इंजन की सरकार का कमाल।
कहाँ है PWD मंत्री @p_sahibsingh जी?
क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी? pic.twitter.com/dxhmBSsB90