You will be redirected to an external website

कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेन? राहुल और लालू ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Rahul Gandhi

कहां हैं 12 हजार स्पेशल ट्रेन? राहुल और लालू ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

छठ पूजा शुरू हो चुकी है। ऐसे में सरकार ने 12000 स्पेशल ट्रेन चलाने का वादा किया था। रेल मंत्रालय ने एक अक्टूबर से 30 नवंबर, 2025 तक निर्धारित 12,011 रेल यात्राओं (रेलगाड़ियों के फेरों) की सूची पिछले दिनों जारी की थी। लेकिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कुछ रेलगाड़ियों में यात्रियों की भीड़ से जुड़े वीडियो साझा करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। 

राहुल गाँधी ने X पर वीडियो के साथ लिखा, मोदी सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए ऐलान किया कि हम छठ पर्व के लिए करीब 12,000 ट्रेन चला रहे हैं, ताकि लोग आसानी से घर जा सकें। चुनाव के समय, वोट लेने के लिए ऐसी घोषणा की गई लेकिन असलियत ये है कि देश में कुल ट्रेनों की संख्या ही 13,452 है। यानी- नरेंद्र मोदी ने सरेआम झूठ बोला और बिहारवासियों का अपमान किया। 

उन्होंने आगे लिखा, "हम सभी ने देखा कि लोग अपने परिजनों के साथ रेलगाड़ियों में भारी भीड़ में घर लौटे। कोई फर्श पर बैठा रहा, कोई टॉयलेट में बैठकर घर आया। ये दिल दुखाने वाली तस्वीरें हैं, जिसके लिए नरेंद्र मोदी को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने झूठ बोला, उन्हें ठगा। अंत में उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे  को टैग किया।"

राहुल के अलावा राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने भी बीजेपी पर हमला बोलने में कोई कसार नहीं छोड़ी। उन्होंने X पर लिखा, "झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल ??,??? ट्रेनों में से ??,??? रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जायेंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।

लालू ने आगे लिखा, "?? सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चलवा सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है? डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के ? करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते है। ??? सरकार के बाद से ??? सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी है।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Female Doctor Suicide Case Read Next

महिला डॉक्टर आत्महत्या ...