इस सांसद पर लगा सदन में e-cigarette पीने का आरोप, अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से की शिकायत
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक टीएमसी सांसद पर पिछले कई दिनों से सदन के अंदर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। उन्होंने अध्यक्ष ओम बिरला से टीएमसी सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं स्पीकर ओम बिरला ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिमाचल प्रदेश से निर्वाचित लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रश्नकाल के दौरान कहा, 'पूरे देश में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन संसद में तृणमूल कांग्रेस सांसद ई-सिगरेट पी रहे हैं।' इस पर स्पीकर ने आश्वस्त देते हुए कहा कि मामले की जांच कर एक्शन लिया जाएगा। संसद की मर्यादा से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको जानकारी में बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सालों पहले ई-सिगरेट (E-Cigarettes) को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था। सीतारमण ने बताया कि इसके निर्माण, वितरण, बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने इसके इस्तेमाल पर सजा के भी प्रावधान बताए।