...तो भाजपा ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सीपी राधाकृष्णन को इसलिए चुना
भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगा दी है। इस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर कार्यरत राधाकृष्णन ने दक्षिण भारत में पार्टी के लिए कई सालों तक काम किया। कर चुके हैं।
वहीं, INDIA गठबंधन ने अभी उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम सीपी राधाकृष्णन के नाम पर समर्थन जुटाना चाहते है। हम विपक्ष से बात कर इस पद के लिए निर्विरोध चुनाव कराया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे और चुनाव के परिणाम भी उसी दिन सामने आ जाएंगे।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति के पद पर खड़े उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 349 वोटों की जरूरत है। ऐसे में वर्तमान में एनडीए की स्थिति अच्छी है। एनडीए के पास लोकसभा में 542 में से 293 सदस्य हैं। वहीं, राज्यसभा (प्रभावी संख्या) में 129 सांसद हैं। इसमें मनोनित सदस्यों का समर्थन भी शामिल है।
आपको बता दे, राधाकृष्णन संघ और बीजेपी की विचारधारा के प्रति समर्पित वाले नेता माने जाते हैं। असम में वे लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़े हुए थे। इसके बाद वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे। कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद चुने गए। उन्होंने तमिलनाडु में भाजपा की राजनीती को मजबूत करने का काम किया है।