You will be redirected to an external website

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली बम धमाके से जुड़े डॉक्टरों का किया बचाव, मोदी जी...

Rashid Alvi

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली बम धमाके से जुड़े डॉक्टरों का किया बचाव, मोदी जी...

राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे अन्य डॉक्टरों के नाम भी सामने आने लगे है। 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। वहीं दूसरी तरफ यह भी सवाल खड़े हो रहे है कि कैसे पढ़े-लिखें लोग इस तरह की आतंकी गतिविधियों में शामिल हुए। ऐसी क्या मज़बूरी रही होगी जो उन्हें इस ओर लेकर आई। 

इस बीच कांग्रेस के इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता राशिद अल्वी ने दिल्ली बम धमाके और जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टरों का बचाव किया है। यहीं उन्होंने उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही सवाल खड़े कर दिए। 

राशिद अल्वी ने कहा, “एक पढ़ा-लिखा नौजवान जिसके पास MBBS और MD की डिग्री है, वह आतंकवाद का रास्ता क्यों अपना रहा है? वह आराम से अपनी हवेली में रह सकता था। वह आराम से अपनी पूरी ज़िंदगी अपने परिवार के साथ बिता सकता था।” राशिद ने सवालिया लहजे में कहा कि किन हालातों ने उसे बमों से खेलने पर मजबूर किया? मोदी जी इन मामलों पर सोचना आपकी जिम्मेदारी है।”

आपको जानकारी में बता दे, दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार 10 नवंबर की शाम 6.50 बजे एक i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था। इस कार को डॉक्टर उमर उन नबी चला रहा था। इस बम धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन के करीब लोग घायल हुए। NIA की जाँच में खुलासा हुआ कि इस हमले के पीछे पढ़े-लिखें डॉक्टर शामिल है। अब तक 6 डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Chandigarh Read Next

चंडीगढ़ को लेकर अभी कोई ब...